शनिवार, 27 दिसंबर 2014

जब हम जैसलमेर गए

जीवन की यात्राओं में जैसलमेर की यात्रा भी अहम रही। हनुमानगढ से मोहम्मद मुश्ताक जी की वैगन आर कार में हमारी यात्रा का पहला पड़ाव फालौदी में रहा। फालौदी में भास्कर के ब्यूरोचीफ तारा चन्द नागर ने एक होटल में ठहरने का इन्तज़ाम किया। वहां से दूसरे दिन रामदेवरा होते हुए जैसलमेर पहुंचे। वापसी जोधपुर होते हुए नागौर रात्रि विश्राम किया। दूसरे दिन बीकानेर होते हुए वापस घर लौट आए। बीकानेर से पहले देशनोक में चूहों के श्री करणी माता जी के मंदिर में भी गए। पेश है उस यात्रा के चित्र।