मेरे चित्र में अपने पोते मेहुल का जिक्र भी कर रहा हूं। उसके साथ भी जन्म से लेकर अब तक मैंने और मेरी पत्नी वीना ने काफ़ी समय बिताया है। उसका जन्म 7 जनवरी को हुआ और इस 7 जनवरी को वह 8 बरस का हो गया। बचपन से ही वह डरपोक लेकिन शरारती है। कफ़ी आदतें मेरे से मिलती जुलती हैं। शैली के दोनों बच्चे एन्जल और आन्या से उसकी काफ़ी पटती है अभी तक। संयोग वश उनकी किसी न किसी बहाने से जल्दी मुलाकात भी हो जाती है। मैं और मेरी पत्नी हनुमानगढ में ज्यादातर समय बिताते हैं जबकि एन्जल, आन्या, शैली और मेरे दामाद पवन जी रोहतक में ही ज्यादातर रहते हैं। गुड़गांव में रहने के कारण मेहुल के साथ उनकी मुलाकात हो ही जाती है।शनिवार, 21 फ़रवरी 2015
मेहुल
मेरे चित्र में अपने पोते मेहुल का जिक्र भी कर रहा हूं। उसके साथ भी जन्म से लेकर अब तक मैंने और मेरी पत्नी वीना ने काफ़ी समय बिताया है। उसका जन्म 7 जनवरी को हुआ और इस 7 जनवरी को वह 8 बरस का हो गया। बचपन से ही वह डरपोक लेकिन शरारती है। कफ़ी आदतें मेरे से मिलती जुलती हैं। शैली के दोनों बच्चे एन्जल और आन्या से उसकी काफ़ी पटती है अभी तक। संयोग वश उनकी किसी न किसी बहाने से जल्दी मुलाकात भी हो जाती है। मैं और मेरी पत्नी हनुमानगढ में ज्यादातर समय बिताते हैं जबकि एन्जल, आन्या, शैली और मेरे दामाद पवन जी रोहतक में ही ज्यादातर रहते हैं। गुड़गांव में रहने के कारण मेहुल के साथ उनकी मुलाकात हो ही जाती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)

























































